Advertisement |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे चैनल personality lifestyle मैं और आज हम बात करेंगे की कैसे आप अपने व्यक्तित्व में विकास कर सकते हैं। कैसे आप दूसरों से अलग नजर आ सकते हैं। आज हम अपने ब्लॉग में जानेंगे कि किस तरह आप अपने आप में थोड़ा सा बदलाव करके अपनी पर्सनैलिटी को कई गुना बढ़ा सकते हैं। व्यक्ति मुख्य रूप से अपने आप में कई बदलाव देखना चाहता है। परंतु उसके चारों और वातावरण ऐसा होता है की वह व्यक्ति चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है।
कई बार पुरुष अपने कपड़े पहनने के ढंग, फैशन व ड्रेसिंग को महत्व नहीं देते। व्यक्ति को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सही रंग ढंग के कपड़े पहनना जरूरी है। अगर व्यक्ति सही ढंग से कपड़े नहीं पहन सकता तो वह दूसरों को अपनी और आकर्षित नहीं कर सकता है।
कभी-कभी क्या होता है कि आपको ऑफिस जाने के लिए देरी हो रही हो तो आप सिकूड़े हुए कपड़े पहनकर ही ऑफिस पहुंच जाते हैं तो इससे आपकी बुरी छाप लोगों पर पड़ेगी। इसीलिए कपड़े हमेशा साफ-सुथरे और आयरन करके रखें।
चमकदार और डिजाइन के कपड़े पहनकर ऑफिस ना जाए।
क्योंकि यह ध्यान खींचने में मदद तो करता है पर गलत ढंग से इसीलिए हमेशा सही अवसर के हिसाब से कपड़े चुने। कई पुरुषों को आदत होती है की एक ही कपड़े को बार-बार पहनते हैं यह आदत अच्छी नहीं है।
अपने कलर के अनुसार चुने.....
कई बार पुरुष अपने कपड़े पहनने के ढंग, फैशन व ड्रेसिंग को महत्व नहीं देते। व्यक्ति को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सही रंग ढंग के कपड़े पहनना जरूरी है। अगर व्यक्ति सही ढंग से कपड़े नहीं पहन सकता तो वह दूसरों को अपनी और आकर्षित नहीं कर सकता है।
कभी-कभी क्या होता है कि आपको ऑफिस जाने के लिए देरी हो रही हो तो आप सिकूड़े हुए कपड़े पहनकर ही ऑफिस पहुंच जाते हैं तो इससे आपकी बुरी छाप लोगों पर पड़ेगी। इसीलिए कपड़े हमेशा साफ-सुथरे और आयरन करके रखें।
चमकदार और डिजाइन के कपड़े पहनकर ऑफिस ना जाए।
क्योंकि यह ध्यान खींचने में मदद तो करता है पर गलत ढंग से इसीलिए हमेशा सही अवसर के हिसाब से कपड़े चुने। कई पुरुषों को आदत होती है की एक ही कपड़े को बार-बार पहनते हैं यह आदत अच्छी नहीं है।
अपने कलर के अनुसार चुने.....
आप पर किस कलर के कपड़े अच्छे दिखते हैं, अगर यह मालूम हो तो आप और अच्छे लग सकते हैं। साफ़ रंग वालों पर हर रंग के कपड़े अच्छे लगते हैं। अगर रंग दबा है तो आपको सोच समझकर कपड़े चुनने होंगे। आंखों का रंग नीला और हरा है तो उससे मिलती हुई शर्ट अच्छी लगेगी और आंखें भूरी और त्वचा dark है तो सफेद और क्रीम रंग के कपड़े पहने तो आप अच्छे लग सकते हो।
कुछ महत्वपूर्ण बातें....
- रेडीमेड सूट लेने की जगह सिलवाने से फिटिंग अच्छी आएगी।
- सूट पहनना है तो बैठते समय कोट के सारे बटन खोल ले।
- जैकेट की टॉप बटन कुछ समय बंद, मिडिल हमेशा बंद और सबसे नीचे के बटन कभी बंद ना करें।
- सेट की बांहों को कफ के आकार में फोल्ड करें।
- टाई हमेशा बेल्ट के बक्कल से टच करते हुए बांधे।
- वाइट शर्ट के साथ हमेशा ब्लैक, ब्लू और नीली टाई पहने।
- कपड़े पहनने के बाद आईने के सामने कुछ कदम चले चलते हुए आपके मौजे दिखाई दे रहे हैं तो इसको सेट कर ले और शूज के टॉप को टच करता ट्राउजर पहने।
- आपको ब्लैक पेंट पर वाइट एंड ब्लू शर्ट पहने काफी शानदार लगेंगे।
- अगर आपका रंग सावला है तो आप लाइट कलर के कपड़े पहने।
0 Comments: